16 मार्च 2024

पाकिस्तान से आए 18 हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता दी गई अहमदाबाद में

 

पाकिस्तान से आए 18 हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता अहमदाबाद में दी गई। गुजरात में CAA लागू कर दी गई है। गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने अहमदाबाद  में बसने वाले  बांग्लादेश,अफगानिस्तान और पाकिस्तान  के 18 हिंदू शरणार्थियों को  भारतीय नागरिकता प्रदान की। बतादें कि  अहमदाबाद जिले में रहने वाले पाकिस्तान के कुल 1,167 हिंदू शरणार्थियों को अब तक भारतीय नागरिकता प्रदान की जा चुकी है। यहाँ बताना उचित होगा कि  2016 और 2018 के जारी राजपत्र में गांधीनगर,अहमदाबाद और कच्छ जिले के कलेक्टरों को बांग्लादेश,अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सिख,हिंदू, बौद्ध,पारसी, जैन  और ईसाइयों के अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों  को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का अधिकार दिया गया है।