मुंबई में आयोजित मिस वर्ड प्रतियोगिता में चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया। इस प्रतियोगिता में 112 प्रतियोगियों के बीच लेबनान की यास्मीना ज़ायटौन प्रथम उपविजेता रहीं। 28 साल के एक लम्बे आरसे बाद पहली बार यह प्रतियोगिता भारत लौटी है ।भारत की प्रतियोगी सिनी शेट्टी अंतिम आठ में जगह बनाकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। इससे पूर्व छह भारतीय महिलायें यह खिताब जीत चुकी हैं। जिसमें रीता फारिया (1966), ऐश्वर्या राय (1994), डायना हेडन (1997), युक्ता मुखी (1999), प्रियंका चोपड़ा (2000) और मानुषी छिल्लर (2017) शामिल हैं। 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर और फिलीपींस की मिस वर्ल्ड 2013 मेगन यंग द्वारा की गई थी। खास बात थी कि प्रतिभागियों ने लोकप्रिय बॉलीवुड गानों पर नृत्य किया।