-- केसर हलवा का वितरण कर सेवा संकल्प के प्रति व्यक्त की प्रतिबद्धता
श्री नाथजी निशुल्क जल सेवा के मुख्य सेवक बांके लाल महेश्वरी ने
'हल्वा वितरण 'कर शुरू किया सेवा कार्य।। फोटो:असलम सलीमी
'हल्वा वितरण 'रस्म है ग्रीष्म कालीन सेवा संकल्प शुरू करने की: बांके लाल महेश्वरी।फोटो :असलम सलीमी |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुंबई से आईं पुष्प डागा ने किया। श्रीनाथजी निःशुल्क जलसेवा एसएन मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित संस्था द्वारा चलाई जा रही प्याऊ और मानसिक आरोग्यशाला स्थित रैन बसेरे में मेवा और केसर से बना मूंग की दाल का हलवा वितरित किया गया।
श्री माहेश्वरी ने बताया कि संस्था द्वारा आगरा में बीते 55 वर्षों से सेवा कार्य किए जा रहे हैं। शहर में विभिन्न स्थानों पर प्याऊ संचालित हैं, इसके साथ ही संस्था द्वारा मानसिक आरोग्यशाला पर रैन बसेरा भी संचालित किया जा रहा है। इसके साथ बंदरों को केले, गाय को रोटी और कुत्तों को टोस्ट खिलाने का कार्य भी संस्था द्वारा रोजाना किया जा रहा है।इस दौरान प्रो अशुष माहेश्वरी, दिवाकर ब्रज, राकेश मालपानी, जीजी माथुर, बासु भाई, अनिल गोयल वकील, बसंत गुप्ता एडवोकेट आदि मौजूद रहे।