30 अप्रैल 2024

यूरोपियन यूनियन ने भी लगाया प्रतिबन्ध एमडीएच और एवरेस्ट ब्रांड के मसालों पर

 

सिंगापुर और हांगकांग के बाद यूरोपियन यूनियन ने भी भारतीय मसाला ब्रांडों एमडीएच और एवरेस्ट पर प्रतिबन्ध  लगा दिया है। 

 ऑस्ट्रेलिया में भी यह मुद्दा खाद्य सुरक्षा एजेंसी की जांच के दायरे में हैं। भारत सरकार ने   इस  प्रतिबंध के बाद  हांगकांग और सिंगापुर के खाद्य सुरक्षा नियामकों से विवरण मांगा है। साथ ही सरकार ने एमडीएच और एवरेस्ट कंपनियों से भी इस संधर्व में ब्योरा मांगा है।        

इन दो  कंपनियों  के मसालों पर प्रतिबंध ,इनके द्वारा निर्मित मसालों में स्वीकार्य सीमा से अधिक कीटनाशक 'एथिलीन ऑक्साइड' की कथित मौजूदगी के कारण लगाया गया है। ब्रांडों ने पहले कहा था कि उनके उत्पाद उपभोग के लिए सुरक्षित हैं। ये दोनों ब्रांड भारत में सबसे लोकप्रिय मसाला ब्रांडों में से हैं।  साथ ही  यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका के अधिकांश देशों इन मसलों को निर्यात किया जाता है।