14 जनवरी 2025

श्रमिकों की कल्याण योजनाओं को प्रभावी बनायें,प्रतिष्ठानों का पंजीकरण करवायें

-- उपश्रमायुक्त ने शासन की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला  

उपश्रमायुक्त राकेश द्विवेदी,व्यपारी नेता टी एन अग्रवाल आदि ने
शिविर सहभागियों को किया संबोधित ।फोटो:असलम सलीमी

आगरा:श्रम विभाग के लाभ ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों तक पहुंचें,इसके लिये आगरा व्यापार मंडल   "फेडरेशन ऑफ उद्योग व्यापार  एशोसियेशन" और आगरा इलेक्ट्रिक कान्ट्रेक्टर्स एंड मर्चेंट  एसोसिएशन"  के संयुक्त तत्वावधन में आयोजित कार्यक्रम में उपश्रम आयुक्त राकेश द्विवेदी ने समन्वित प्रयास किये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी लक्षित समूहों और पात्रों तक पहुंचाने में व्यवसाईयों और सेवायोजकों के संगठनो की महत्वपूर्ण भूमिका अपेक्षित रहती है।

श्री द्विवेदी ने श्रमिकों से संबधित

प्र शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यवसायिक समूह सहयोग को आगे आयें,उन्हों ने पजीकरण करवाने के साथ ही पूर्व में करवाये पजीकरण के नवीनीकरण करवाये जाने के संबध में भी विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने दुकान वाणिज्य अधिष्ठानों के श्रम विभाग से पंजीकरण करवाये जाने संबधी अनिवार्य औपचारिकता की भी जानकारी दी।

शिविर का उद्घाटन करते हुए आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष  टी एन अग्रवाल ने कहा कि उनका और उनके संगठन के सदस्यों का श्रमिकों के प्रति हमेशा उदार दृष्टिकोण रहा है।सेवायोजकों और कर्मियों के बीच सौहाद्रता से भरपूर पारवारिक भाव रहा है।उन्हों ने कहा कि शासन की श्रमिकों से संबधित योजनाओं के क्रियान्वयन में उनसे जो भी अपेक्षा श्रम विभाग करेगा संगठन के द्वारा भरपूर सहयोग किया जायेगा।

शिवर में विचार व्यक्त करने वालों में हरेश अग्रवाल, मुकेश  गुप्ता,प्रदीप अग्रवाल, राकेश गुप्ता, कन्हैयालाल राठौड़,राजेश अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, दुष्यंत गर्ग तथा श्रम विभाग  के  एस.के सिन्हा,बंगबहादुर जी तथा विजय शंकर तिवारी आदि शामिल थे।

 शिविर प्रभारी श्री अशोक लालवानी के अनुसार  20  दुकान वाणिज्य अधिष्ठान,  12 प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना तथा 4 व्यापारी प्रधानमंत्री मानधन  योजना में  पंजीकरण हुए।