--संस्कृतिक महोत्सवों के लिये ‘आयोजन गाइड लाइंस ‘ बनाई जायें रिकॉर्डिग के बाद प्रख्यात गायक अगम
निगम,करतार सिंह यादव व प्रोड्यूसर पटेल।
श्री यादव ने कहा कि वह मुम्बई में कई अवसरों पर राज्य के अधिकारियों ने फिल्मी क्षेत्र के नामचीनों से मुलाकात और आयोजनों के माध्यम से संपर्क भी किया किंतु इससे विशेष लाभ नहीं मिल
सका।उन्होंने कहा कि उपयुक्त होगा कि उ प्र को ‘सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य' के रूप में मिली पहचान का व्यवहारिक उपयोग संभव करने के लिये उ प्र फिल्म बंधु ‘ का कैंप आफिस मुम्बई में शुरू किया जाये,जिससे उ प्र में फिल्म बनाने वालों को ‘प्री प्रोडैक्शन’ कार्यों के लिये लखनऊ और शूटिंग लोकेशनों वाले जनपदों के अधिकारियों से अनुमति के लिये अनावश्यक चक्कर नही लगाने पडें।--आगरा का शूटिंग के लिये विशेष आकर्षण
श्री करतार सिंह ने कहा कि उ प्र में फिल्मों का प्रोडैक्शन करने के सर्वथा अनुकूल माहौल है,अनेक निर्माता भले ही मुम्बई में ही फिल्म का एक भाग शूट करलें किंतु उसका कुछ भाग यू पी में ही शूट करना चाहते हैं। अब तक मुख्य आकर्षण आगरा ही मानाजात था किंतु अब अयोध्या और प्रयाग राज भी फिल्मवालों के लिये महत्वपूर्ण हो चुके है।
--नीति उपयुक्त किंतु लाभार्थी बहुत कम
श्री करतार सिंह ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री को उ प्र में आने के लिये जो नीति बनाई गई है,वह बहुत ही उपयुक्त और फिल्म निर्माताओं के अनुकूल है, किंतु उसका प्रचार सही प्रकार से नहीं हो सका है।फलस्वरूप इसका लाभ बहुत ही प्रभावशाली और उच्च संपर्क वाले ही उठा पा रहे हैं,अगर मुम्बई में कैंप आफिस खुल जाये और उसका सिंगिल विडों सिस्टम पर कार्यकरना संभव हो तो बडे निर्माताओं के अलावा नये फिल्म निर्माता भी बडी संख्या में यू पी में आ सकते हैं।
श्री यादव ने कहा कि वर्तमान में केवल आर्केलाजी सर्वे आफ इंडिया के तहत आने वाली आगरा की हिस्टोरीकल साइटों का उपयोग करने के लिये नियम और निर्धारित नीति है,जब कि अन्य साइटों और लोकेशनों की शूटिंग के लिये उपलब्धता अधिकारियों की उदारता पर ही निर्भर है।
--एयर कनैक्टिविटी बढे
श्री करतार सिंह ने मुम्बई-आगरा,मुम्बई-लखनऊ एयर कनैक्टिविटी की मौजूदा स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके बढाने मात्र यू पी में फिल्म निर्माण संबधी गतविधियों में मुम्बई से बडा निवेश शुरू हो जायेगा।करतार सिंह यादव:सांस्कृतिक क्षेत्र में रिफार्म वक्त की जरूरत'
उन्होंने कहा कि मुम्बई की तुलना में दिल्ली की भीडभाड अलग किस्म की है,नेशनल कैपीटल जोन के तहत आने के कारण कमोवेश नौयडा की हालत भी सीमित समय की उपलब्धता वालों के ज्यादा अनुकूल नहीं रह गई है
--रिकार्डिंग में व्यस्त
श्री यादव प्रख्यात गायक अगम निगम के साथ कई प्रयासों में सहभागी हैं,इनमें से एक के पटेल प्रड्यूसर है।उल्लेखनीय है कि श्री निगम मूल रूप से आगरा के बजीरपुरा मौहल्ले के है और उनके बेटे श्री सोनू निगम वालीवुड की विख्यात हस्तियों में हैं।
श्री यादव अपने गीतों की रिकार्डिंग के लिये मुम्बई में व्यस्त हैं।
एक नये एल्बम के लिये रिकार्डिंग करवा रहे हैं। में वह कई उपलब्धियों के साथ वापस लौटंगे और तभी जुटेंगे संस्कृतिक महोत्सवों के लिये उ प्र शासन से पूरे प्रदेश के लिये नीति बनाये जाने की जरूरत को लेकर कलाकारों को एक जुट करने के प्रयासों में ।