--चम्बल घाटी की शांति को समर्पित कृष्ण चन्द्र सहाय को याद करेंगे आगरा वासी
आगरा:सत्ता और संपत्ति से दूर रहने वाले ,चम्बल घाटी शंति मिशन को समर्पित स्वतंत्रता सेनानी स्व कृष्ण चन्द्र सहाय की 5वीं पुण्य तिथि 5जनवरी को दोपहर 3 बजे यूथ हास्टिल संजय प्लेस में आयोजित की जायेगी ।
इस अवसर पर गांधी वादी विचारधारा को समर्पित वरिष्ठ गांधीवादी नेता श्री दीना नाथ तिवारी को ‘कृष्ण चन्द्र सहाय सम्मान ‘ से सम्मानित किया जायेगा।इसके साथ ही ‘जागरूक मतदाता के रूप में दो मतदाताओं को भी ‘कृष्ण चन्द्र सहाय स्मृति लोकतंत्र रक्षक ‘ सम्मान से भविभूषित किया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्म श्री आर एस पारिक करेंगे जबकि मुख्यातिथि राज्य सभा सदस्य वरिष्ठ समाजवादी नेता रामजी लाल सुमन होंगे।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद एवं कवियत्री
सुश्री कुसुम चतुर्वेदी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी।सर्वश्री डा अशोक श्रोमणि,डा मधु भारद्वाज, मधु सहाय जोशी ,हरीश चिमटी आदि कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्यों ने गांधीवादियों और सहाय सहाब के पुराने स्वजनों से कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि सहाय जी का कार्यक्षेत्र यद्यपि राष्ट्र व्यापी था किंतु निवास स्थान आगरा ही रहा।राजस्थान सरकार ने गोवा मुक्ति आंदोलन में रही उनकी के लिये स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान दिया था। उम्र के अंतिम पडाव में वह अपनी पुत्री श्रीमती मधु सहाय जोशी के पास जयपुर शिफ्ट हो गये। लेकिन इसके बावजूद जीवन पर्यंत आगरा आनाजाना बना रहा।आगरा प्रवास के दौरान अक्सर वह वरिष्ठ गांधीवादी श्री शशि श्रोमणी के बालूगंज स्थित लता कुंज निवास पर वह रुकाकरते थे।