7 फ़रवरी 2025

अमेरिका ड्रीम : आखिर में लौटे खाली हाथ अपने देश की धरती पर

 

अवैध रास्ते से अपना अमेरिकन ड्रीम पूरा करने के लिए इन भारतीय नागरिकों ने उधार पर ली धन दौलत , परिवार आदि सब कुछ दाँव पर लगाया किन्तु आखिर में लौटे खाली हाथ अपने देश की धरती पर। 

उन्हीं में से एक हैं ,पंजाब राज्य के सलेमपुरा गांव के दलेर सिंह ने कहा कि मैंने अपनी सारी आजीविका खो दी है मेरे सपने पूरी तरह टूट गए। दलेर सिंह अवैध रूप से अमरीका जाने में बर्वाद हो गए । दलेर सिंह उन 104 भारतीयों में शामिल हैं जिन्हें अमेरिकी सरकार  ने अभी हाल ही  में निष्कासित कर दिया।

निराश दलेर ने कहा कि किसी  भारतीय को भी बाहर जाने के लिए अवैध रास्ता नहीं अपनाना चाहिए और हमें इस तरह के एजेंटों  पर विश्वास नहीं करना चाहिए। यदि जाना है तो लोगों को वीजा मार्ग से ही जाना चाहिए। दलेर ने कहा कि अपनी सारी आजीविका खो दी है। उन्होंने कहा कि मेरे सपने चकनाचूर हो गए हैं।  बिना कागजात के पिछले महीने अमेरिका पहुंचने में दलेर सिंह को छह महीने लगे। इस यात्रा में उनका  45,000 डॉलर का खर्चा आया । आगमन के तीन सप्ताह बाद उन्हें एक सैन्य विमान से उनके गृहनगर भारत वापस भेज दिया गया